स्पोर्ट्स

धमकी से नहीं चला काम तो पाकिस्तान ने टेके घुटने, अब इज्जत बचाने की कर रहा कोशिश

नई दिल्ली: पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है. उसके तेवर ढीले पड़ गए हैं. जो पाकिस्तान पहले वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के लिए शर्त रख रहा था. ताव दिखा रहा था. वर्ल्ड कप से हटने तक की धमकी देने लगा था. उसने अब अपने हथियार डाल दिए हैं और आईसीसी को साफ कर दिया है कि वो भारत का दौरा करने के लिए तैयार है. दरअसल भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है.

पहले पाकिस्तान का कहना था कि वो भारत नहीं जाएगा और वो इस टूर्नामेंट से हट सकता है. पाकिस्तान ने ऐसा बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान के बाद कहना शुरू किया था, जब जय शाह ने साफ कह दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अगर एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर होगा, तब ही भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलेगी.

भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया था. उसने नहले पर दहला फेंकने की कोशिश की और वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करने से मना करने लगा, मगर यहां पर उसका दांंव उलटा पड़ गया. दांव उलटा पड़ता देख पाकिस्तान ने अपना ताव कम किया और भारत का दौरा करने के लिए आईसीसी को साफ कर दिया है , मगर अब वो इसके साथ ही अपनी इज्जत बचाने की भी कोशिश की रहा है. जहां पहले पाकिस्तान चिल्ला-चिल्ला कर वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दे रहा था, अब उसने इज्जत बचाने के लिए अपना पुराना दांव खेला.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करेगी, मगर उससे पहले पाकिस्तान एक सिक्योरिटी टीम भारत भेजेगा. जो उन जगहों की जांच करेगा, जहां वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे और वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की सुरक्षा टीम ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले का वेन्यू बदलने की गुहार की थी, जिसके बाद मुकाबला कोलकाता में शिफ्ट किया गया था.

Related Articles

Back to top button