अपराध

देर रात ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

ट्रक से कुचलकर तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
ट्रक से कुचलकर तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौत व एक घायल हैं। अनियंत्रित ट्रक दुर्घटना के बाद पलट कर खाई में गिर गया। गम्भीर रूप से घायल का इलाज पीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की देर रात की है।

बेनीपट्टी के ब्लॉक रोड में दो लोगों को कुचल कर भाग रहे ट्रक ने सरिसब गांव में भी दो लोगों को कुचल दिया है। सरिसब गांव में ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलट गया। घायल खलासी का पीएचसी में चल रहा इलाज चल रहा है। लोगों ने शव के साथ सरिसब गांव में बेनीपट्टी-मधुबनी मुख्य मार्ग को जामकर उग्र प्रदर्शन किया है।

मृतकों की पहचान जरैल गांव के 42 वर्षीय सुशील राम, सरिसब गांव के 24 वर्षीय उमेश कुमार यादव एवं 15 वर्षीय विष्णु ठाकुर के रूप में हुई है। लोगों को कुचलने के बाद ट्रक भी सरिसब गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर का अब तक पता नहीं चला है। जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी-मधुबनी मुख्य सड़क को सरिसब गांव के निकट जाम कर दिया है।

बताया जाता है कि दीपावली की देर रात एसएफसी गोदाम से अनाज उतार कर खाली ट्रक वापस लौट रहा था। इस दौरान ट्रक ने ब्लॉक रोड में दो लोगों को कुचल दिया। इसमें जरैल गांव के सुशील राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति विवेक कुमार को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

बेनीपट्टी से टक्कर मार कर तेजी में भाग रहे ट्रक ने सरिसब गांव में उमेश कुमार यादव एवं विष्णु ठाकुर को भी कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गया। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button