लखनऊ : लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्व होने पर उन्होंने आलमबाग स्थित केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारे में अरदास करायी। सभा के सदस्यों ने महापौर संयुक्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरुद्वारे में सम्मानित होने के बाद कहा कि नगर निगम के महापौर के रुप में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन किया है। गुरुद्वारे के आशीर्वाद से वह आगे भी अपने कार्यो को बखूबी पूरा करेंगी। उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है, उन्होंने उसमें बेहतर से बेहतर करने का पूरा प्रयास किया है।
यह भी पढ़े:- कोरोना काल में लखनऊ मेट्रो में यात्रियों की संख्या 31 हजार के ऊपर – Dastak Times
उन्होंने कहा कि वह गुरुद्वारे आती रहती है। यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने अरदास करायी है। गुरु के चरणों में वह वंदन करने आती रही है और आगे भी आएंगी। केंद्रीय सिंह सभा की ओर से उन्हें सम्मान मिला है, वह कोशिश करेगी कि अपना काम और भी उत्कृष्टता के साथ करें।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।