उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

कोरोना काल में लखनऊ मेट्रो में यात्रियों की संख्या 31 हजार के ऊपर

लखनऊ : कोरोना काल के दौरान लखनऊ मेट्रो में यात्रियों की संख्या अब 31 हजार के ऊपर पहुंच गई है। लॉकडाउन के बाद अनलाॅक में लखनऊ मेट्रो में यात्रियों की यह सर्वाधिक संख्या है। कोरोना काल से पहले की तुलना में यह संख्या आधे से कुछ अधिक है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) के अनुसार, राइडरशिप रिकवरी के लिहाज से लखनऊ मेट्रो देश के सभी मेट्रो से आगे है। दिल्ली मेट्रो में भी यात्रियों की संख्या लॉकडाउन के पहले की तुलना में अब तक 30 से 35 प्रतिशत तक ही पहुंच सकी है।

इसके अलावा बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद और जयपुर समेत लगभग सभी मेट्रो प्रॉजेक्ट लॉकडाउन से पहले की तुलना में 20 से 30 फीसदी रिकवरी ही हासिल कर सके हैं।

यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मंगलवार को बताया कि लॉकडाउन से पहले मेट्रो में प्रतिदिन औसतन 60 हजार यात्री सफर करते थे। इस साल मार्च से 06 सितम्बर तक लखनऊ में मेट्रो बंद रही है।

लॉकडाउन हटने के बाद लखनऊ मेट्रो में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब एक दिन में यात्रियों की संख्या 31 हजार के ऊपर पहुंच गई है। पिछले महीने तक यात्रियों की संख्या प्रतिदिन करीब 20 से 25 हजार के बीच रही है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर यात्रियों ने लखनऊ मेट्रो पर दोबारा भरोसा जताया है। लॉकडाउन के बाद यूपीएमआरसीएल ने संक्रमण से बचाव के लिए जो उपाय किए उसी का नतीजा है कि लखनऊ मेट्रो को सुरक्षित सफर का जरिया मानते हुए तेजी से यात्री बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़े:- सरदार पटेल ने भारत को टुकड़ों में बांटने की मंशा को किया विफल : योगी आदित्यनाथ – Dastak Times 

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद सात सितम्बर को लखनऊ में मेट्रो ट्रेन सेवा फिर से शुरू हुई थी। तब एक दिन में करीब सात हजार यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button