आतंकी ठिकाने तबाह होने पर तिलमिलाया पाकिस्तान, पुंछ जिले के गांवों में किया हमला, 8 निर्दोष मार गए

नई दिल्ली : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में जोरदार अटैक किया है। पीओके (POK) और पाकिस्तानी पंजाब के मुरीदके और बहावलपुर समेत कुल 9 ठिकानों पर हमले किए गए हैं। इन हमलों में करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। इस बीच आतंकी ठिकानों से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने सीमा पर फायरिंग की है और इसमें 8 निर्दोष लोग मारे गए हैं। एलओसी से सटे पुंछ जिले के सीमांत गांवों में 8 निर्दोष लोग पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में मारे गए हैं। इस तरह पाकिस्तान आतंकियों पर ऐक्शन के जवाब में आम लोगों को टारगेट करने में जुट गया है।
पाकिस्तान की ओर से इस तरह सीमांत इलाकों को टारगेट करने पर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एक तरफ जम्मू-कश्मीर के सीमांत इलाकों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है तो वहीं पंजाब के भी फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है। यहां तक कि दिल्ली-एनसीआर में भी आज स्कूलों की जल्दी छुट्टी होगी। वहीं पाकिस्तान से लगते जिलों में राजस्थान सरकार ने भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। कुल 4 सीमांत जिलों के लिए राजस्थान सरकार का यह फैसला है। दरअसल सरकार नहीं चाहती कि पाकिस्तान से छिड़ी जंग में किसी भी तरह से नागरिकों को नुकसान पहुंचे।
इसके अलावा चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट को सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। यहां से किसी भी तरह की उड़ान पर पाबंदी है। ना ही कोई फ्लाइट यहां लैंड करेगी और ना ही उड़ान भरेगी। फिलहाल चंडीगढ़ एय़रपोर्ट पर पूरी तरह से सेना का नियंत्रण है। इस हवाई अड्डे को सुबह ही प्रशासन ने बंद करने का आदेश जारी किया था। यहां से आज उड़ान भरने वालीं सभी 52 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है, जो हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, लेह, लखनऊ, चेन्नै और जयपुर आदि शहरों के लिए जाने वाली थीं। अमृतसर एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है।
इस एयरपोर्ट को बंद किए जाने की खबर यात्रियों को नहीं थी। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया गया और उन्हें लौटना पड़ा। इस एयरपोर्ट पर हर दिन करीब 10 हजार लोग पहुंचते हैं। इस एयरपोर्ट का संचालन हरियाणा और पंजाब सरकार की मदद से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ही करती है। यह एयरफोर्स के चंडीगढ़ स्टेशन के दायरे में आता है।