सुष्मिता देव पर हुए हमले को लेकर टीएमसी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव सहित अपने नेताओं पर कथित तौर पर हुए हमले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है। टीएमसी के अनुसार त्रिपुरा में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद सुष्मिता देव और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं पर हमला किया गया था। पार्टी के अनुसार कुछ लोगों ने सांसद की गाड़ी पर हमला किया। वहीं सुष्मिता देव ने इस हमले के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है।
हमले को लेकर सुष्मिता देव ने कहा, कुछ लोगों ने हमारी कार पर हमला किया और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की। मुख्यमंत्री बिप्लब देव उन हमलावरों को सह दे रहे हैं। हमलावरों ने मुंह ढंकने की भी जहमत नहीं उठाई। जिसके बाद सुष्मिता देव ने ट्वीट कर कहा, हमलोग बीजेपी की गंदी राजनीति से भयभीत नहीं हैं और सही मायने लोकतंत्र को स्थापित करने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
वहीं टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने इस मामले में कहा कि एक महिला सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद ही शर्मनाक है। जानकारी के अनुसार सुष्मिता देव चुनावी अभियान के तहत त्रिपुरा पहुंची थी। इसी चुनावी प्रचार के दौरान उनकी कार पर कथित तौर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। टीएमसी के अनुसार सुष्मिता देव को शारीरिक चोटें भी आईं हैं। जिसके बाद उन्हें पश्चिम त्रिपुरा जिले के अमतुली पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, जहां पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज की।
फिलहाल, इस मामले को टीएमसी ने केंद्रीय स्तर पर उठाने के लिए अदालत का रुख किया है।