उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रेमिका को लेकर भागने के लिए प्रेमी ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, भाई से मांगी 2 साल की फिरौती

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स ने खुद की अपहरण की झुठी कहानी रच दी और भाई से दो लाख रुपये फिरौती की मांग की। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर युवक को पकड़कर सच सामने ला दिया। अब युवक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पकड़े जाने आरोपी युवक ने बताया किया कि एक लड़की को भगाने के लिए उसने ऐसा किया था।

ये मामला बसहिया का है। कृपाशंकर ने बताया कि शुक्रवार की शाम 5 बजे उसका भाई लवकुश घर से लापता हो गया। खोजबीन करने पर कही पता नहीं चला। जिसके बाद पिता सुरज प्रसाद यादव ने शनिवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को कृपाशंकर के मोबाइल पर लवकुश का मैसेज आया कि दो लाख रुपये दे दो नहीं तो ये लोग हमको जान से मार डालेंगे। कृपाशंकर ने ये मैसेज थाने में दिखाई। पुलिस ने लोकेशन ट्रैस किया तो अतरौली संडिला के आसपास जंगलों में मिली। पुलिस ने रविवार की रात लवकुश को इमलिया संडिला में फोन पर बात करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अपहरण का मामला झूठी निकली। पुलिस ने भाई कृपाशंकर की तहरीर पर भाई लवकुश के विरूद्ध धोखाधड़ी और गुमराह करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। लवकुश ने बताया कि बताया कि वह भाई से पैसे ऐंठने के बाद एक युवती को साथ लेकर बाहर भागने के फिराक में था। इस मामले इंस्पेक्टर आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि अपहरण और फिरौती मांगने की झूठी कहानी रचने वाले लवकुश को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button