मुंबई: बोरीवली-कांदिवली के बीच आज 14 घंटे का जम्बो ब्लॉक, यहां पढ़ें डिटेल्स
मुंबई: पोइसर पुल संख्या-61 के रि-गर्डरिंग के रख-रखाव कार्य के लिए शनिवार (Saturday) की रात 11 बजे से रविवार (Sunday) को दिन में 1.30 बजे तक बोरीवली (Borivali) और कांदिवली (Kandivali ) स्टेशनों के बीच अप/डाउन फास्ट लाइनों पर 14 घंटे का जम्बो ब्लॉक (14 Hours Jumbo Block) लिया जाएगा।
सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान फास्ट लाइन की सभी लोकल ट्रेनों का परिचालन बोरीवली और गोरेगांव स्टेशनों के बीच धीमी लाइन पर किया जाएगा। डाउन फास्ट लाइन की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें अंधेरी और बोरीवली के बीच 5वीं लाइन पर चलाई जाएंगी।
डाउन दिशा की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 पर लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान कुछ अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें बोरीवली और गोरेगांव के बीच अप धीमी लाइन पर चलाई जाएंगी, अर्थात बोरीवली में प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ली जाएंगी। बोरीवली की कुछ धीमी लोकल ट्रेनें हार्बर कॉरिडोर पर गोरेगांव तक चलाई जाएंगी, जबकि कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी।