आज फिर करेंगे PM नरेंद्र मोदी अपनी ‘मन की बात’, जानें इसे कहां देखें-सुने Live
नई दिल्ली. दोस्तों, आज यानी 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर एक बार फिर ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम करेंगे। पता हो कि यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 89वां एपिसोड होगा। इस अहम कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर आज किया जाएगा। इसके साथ ही आप इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, PMO और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि आज मन की बात का 89वां संस्करण है। वैसे भी PM मोदी इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों को लेकर लोगों से हमेशा बात करते हैं। हाल ही में PM मोदी ने पिछले महीने की मन की बात कड़ी पर आधारित एक पुस्तिका साझा की है जिसमें कार्यक्रम में चर्चा किए गए विषयों पर रोचक लेख भी शामिल हैं। इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि, “मुझे अगले सप्ताह के मन की बात कार्यक्रम के लिए अनगिनत इनपुट प्राप्त होते रहे हैं। मुझे बड़ी संख्या में युवाओं को अपने विचार साझा करते हुए देखकर प्रसन्नता हुई। यहां पिछले महीने की कड़ी पर आधारित एक पुस्तिका है जिसमें चर्चा किए गए विषयों पर रोचक लेख शामिल हैं।”
वहीं आप आज मन की बात को आकाशवाणी पर भी सुना जा सकता है। वहीं दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण होगा। आप चाहे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर भी जाकर आप इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं। इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसके अपडेट मिलेंगे। वहीं Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसके जरुरी अपडेट मिलेंगे।
पता हो कि, बीते 13 मई के एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा था कि, “मैं आप सबको इस महीने की #मन की बात के लिये अपने विचार साझा करने के लिये आमंत्रित करता हूं, जिसका प्रसारण आगामी 29 मई को होगा। मैं नमो एप्प और माय-गव पर आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा करूंगा। आप 1800-11-7800 पर भी अपना संदेश रिकॉर्ड करवा सकते हैं।”