टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मप्र में आज पीएम नरेंद्र मोदी 5.21 लाख परिवारों का कराएंगे ‘गृह-प्रवेश’, देंगे पक्का घर

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 मार्च को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 5.21 लाख पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के तहत पक्का घर देंगे और उनका डिजिटल माध्यम से ‘गृह-प्रवेश’ कराएंगे।

एमपी में बनाए जा चुके हैं इतने पक्के घर
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से एक अप्रैल 2016 से देश में शुरू की गई इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में अभी तक 24.10 लाख से अधिक आवास पूरे कराए जा चुके हैं।

जनजाति के लोगों को मिलेंगे इतने आवास
उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रोजेक्ट में बैगा, सहरिया और भारिया जनजातियों के आवासों में से 23 हजार से ज्यादा आवास बनाए जा चुके हैं।

क्या है सीएम शिवराज सिंह चौहान का संकल्प?
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि राज्य का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा. हर शख्स का अपना पक्का मकान होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना में साल 2024 तक हर शख्स को पक्का आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा।

गरीबों को पक्का घर उपलब्ध कराने की कोशिश
देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है. यह इस दिशा में एक और कदम है. इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा.

महिलाओं को सशक्त बनाने पर भी सरकार का ध्यान
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव कदम देखे जा रहे हैं, जैसे महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देना, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करना, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाना.

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
एक अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी. मध्य प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास बनाये जा चुके हैं. इस योजना का लक्ष्य 2024 तक सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे और टूटे मकानों में रह रहे परिवारों के लिए पक्के घर बनवाना है।

Related Articles

Back to top button