राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : एक जापानी एथलीट और पांच ओलंपिक वर्कर कोरोना संक्रमित

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक का आगाज जुलाई में होगा. इसी बीच टोक्यो 2020 के आयोजकों ने जानकारी दी कि जापान में एक एथलीट और पांच ओलंपिक वर्कर कोरोना की चपेट में आ गये है. ये खबर ऐसे टाइम में सामने आई है जब ब्राजील की ओलंपिक जूडो टीम के निवास वाले होटल के 8 कर्मचारियों के कोरोना के चपेट में आने की पुष्टि हुई है.

वही रूस की रग्बी सेवन्स टीम के एक स्टाफ मेंबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. इस बीच 1 जुलाई से जापान में अब तक 8000 लोग पहुंच चुके हैं. और इसमें से कोरोना के कुछ केस ही निकले हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, टोक्यो 2020 के आयोजकों ने बोला कि 13 और 14 जुलाई को कोरोना टेस्ट में एक एथलीट, कई ठेकेदारों और एक खेल कर्मचारी समेत छह लोग पॉजिटिव पाए गये हैं. उन्होंने इनकी पहचान के बारे में अधिक जानकारी नहीं साझा की.

अधिकारियों ने बोला कि ब्राजील की ओलंपिक जूडो टीम के निवास वाले वाले एक जापानी होटल के आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जापान के हमामात्सु शहर के एक होटल में शनिवार को ब्राजील की जूडो टीम के दल के आने से पहले होटल में हुए टेस्ट में कोरोना के मामले निकले. इस होटल में ही ब्राजील की जूडो टीम के 30 मेंबर ठहरे हुए हैं.

स्थानीय स्वास्थ्य और खेल अधिकारियों ने बोला कि कोई भी संक्रमित कर्मचारी एथलीटों के संपर्क में नहीं आया. वहीं एक अन्य मामलें में रुस रग्बी सेवन्स टीम के एक स्टाफ मेंबर भी कोरोना की चपेट में आ गया. पश्चिमी जापान के मुनाकाटा में ये टीम ठहरी है.

मुनाकाटा के एक अधिकारी ने एएफपी को ये जानकारी दी की कि 26 मेंबर्स वाले इस दल में 16 एथलीट और सपोर्ट स्टाफ के 10 लोग हैं और दल के बाकी सभी मेंबर आइसोलेशन में हैं. उनको टेस्ट रिपोर्ट होने पर ही ट्रेनिंग की मंजूरी मिल जाएगी

Related Articles

Back to top button