अद्धयात्म
आज हो रही है मां स्कंदमाता की पूजा, जानें मंत्र और पूजा विधि
नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है. मान्यता है कि मां दुर्गा के पंचम स्वरूप देवी स्कंदमाता की उपासना से महिलाओं की सूनी गोद भर जाती है और जीवन खुशहाली से परिपूर्ण रहता है. पहाड़ों पर रहकर सांसारिक जीवों में नवचेतना का बीज बोने वाली देवी कहलाती हैं मां स्कंदमाता. 30 सितंबर 2022 को मां के इस रूप की पूजा होगी. आइए जानते हैं मां स्कंदमाता की महिमा, मंत्र और देवी की उपासना के लाभ.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।