![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/pyaar-ka-panchnama-G4.jpg)
साल 2015 की हिट फिल्मों में एक ‘प्यार का पंचनामा 2’ की टीम एक बार फिर हाजिर है। जी हां, इस टीम ने अपने डिजिटल सीटकॉम- ‘लाइफ सही है..- सीजन 1’ का ट्रेलर रिलीज किया है। ‘लाइफ सही है’ चार लड़कों की कहानी है- जसमीत, अमित, साहिल और सिद्धार्थ.. जो दिल्ली में नए नए शिफ्ट हुए हैं और पहली बार घर से बाहर अकेले रह रहे हैं।
अब इनकी लाइफ में कैसी कैसी अजीबोगरीब स्थिति आती है। किस तरह से अपने बॉस, गर्लफ्रैंड और खुद एक दूसरे के साथ पेश आते हैं.. यह सब दिखेगा आपको इस सीजन में। कुल मिलाकर इस शो को देखकर आप कहेंगे- लाइफ सही है.. इस सीरिज को प्यार का पंचनामा फेम निर्देशक लव रंजन ने प्रोड्यूस किया है।