

गौरतलब है कि असिन 19 जनवरी को माइक्रोमैक्स संस्थापक के साथ शादी के परिणय सूत्र में बंधी थी। शादी में कुछ करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। बॉलीवुड सितारों के अलावा दोनो के करीबी मित्र अक्षय कुमार ने शादी औररिसेप्शन में शिरकत की थी।
असिन और राहुल की प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने में अक्षय ने बहुत मदद की। खैर, तस्वीर में दोनो की खुशी साफ झलक रही है।