अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

मड़ियांव में डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

लखनऊ: नो एंट्री में दौड़ रहे डम्फर ने बाइक सवार दो युवकों की जान ले ली। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद डम्फर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही डम्फर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 8:45 बजे डम्फर इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ से आ रहा था। ओवरब्रिज से उतरते ही उसने एक बाइक से आ रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों को पीछा करता देख आरोपी चालक डम्फर को घटना से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान मलिहाबाद निवासी बीरू गौतम (25) और सरनाम पाल (30) के रूप में हुई है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button