महाराष्ट्र में दो नावें नदी में डूबीं, 13 की बची जान दो लापता
मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंद्रावती नदी में 15 लोगों को लेकर जा रहीं दो नावें नदी में पलट गईं जिसके बाद दो महिलाएं लापता हो गईं एक अधिकारी के अनुसार गढ़चिरौली के जिला कलेक्टर सिंगला ने पीटीआई को बताते हुए कहा कि यह घटना मंगलवार शाम सिरोंचा तालुका के सोमनेर गांव के पास हुई।
ये भी पढ़ें: UP Assembly By-Election 2020: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन दिग्गजों ने संभाली बागडोर
ये दोनों नौकाएं छत्तीसगढ़ के मौजा अट्टुकपल्ली से लौट रही थीं जिसमें 10 पुरुष और 5 महिलाएं सवार थीं। उन्होंने बताया कि 13 लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो महिलाएं लापता हैं। उन्होंने कहा कि नदी में एक पत्थर से टकराने के बाद नावें पलट गई थीं।
उन्होंने कहा, “सात लोग तैर कर सुरक्षित स्थान तक पहुंच गए। रात में बारिश हो रही थी और स्थानीय मछुआरे, पुलिस और वन कर्मचारी बुधवार सुबह तक कुल 13 लोगों को बचाने में कामयाब रहे।” उन्होंने कहा कि जिले से बचाव दल घटनास्थल पर हैं और दो लापता महिलाओं का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।