जयपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और मुरलीपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो तस्करों को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपितों के पास से पौने दस किलो गांजा और ब्रिकी के साढे 23 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है।
इसके अलावा पुलिस ने इन मादक पदार्थो की तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले प्रेम कुमार यादव उर्फ दाहाउ (32)निवासी बिहार हाल मुरलीपुरा और बंटी मालावत (28) निवासी श्रीनिवास नगर मुरलीपुरा को गिरफ्तार कर उनके पास से पौने दस किलो से अधिक का अवैध गांजा सहित साढे तेईस हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है और वहीं वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी को जब्त किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सीएसटी सुलेश चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरलीपुरा इलाके मे अवैध मादक पदार्थ तस्कर बंटी मालावत अपने पेडलरो से मादक पदार्थ गांजा की दूसरे राज्यों से तस्करी करवाकर स्वंय जयपुर में गांजा सप्लाई कर रहा है।
जिस पर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) टीम का गठन कर निगरानी रखी गई और कार्रवाई करते हुए अन्तरराज्जीय तस्कर दाहाउ उर्फ प्रेम कुमार यादव और स्थानीय तस्कर बंटी मालावत को धर-दबोचा ।
आरोपित बंटी मालावत का पूरा परिवार ही मादक पदार्थ गांजा,अवैध शराब जैसे अपराधों मे लिप्त पुलिस की जांच पडताल में सामने आया कि आरोपित बंटी मालावत का पूरा परिवार ही मादक पदार्थ गांजा,अवैध शराब जैसे अपराधों मे लिप्त है पूर्व में आरोपित का भाई अनिल मालावत और माता-पिता अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी में कई बार गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है।
यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें
पुलिस की सख्ती के कारण अपने लोगों से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करवा रहा था पुलिस ने बताया कि आरोपित बंटी पहले वह स्वयं दूसरे राज्यों से मादक पदार्थ गांजा लेकर आता था।लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण अब अपने लोगों से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करवा रहा है 12 दिसम्बर को भी बिहार हाल मुरलीपुरा निवासी प्रेमकुमार उर्फ दाहाउ यादव से गांजा की खेप मंगवाई गई थी।
प्रेमकुमार उर्फ दाहाउ दिव्यांग है,इस कारण से पुलिस शक नही करती थी पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित प्रेम कुमार उर्फ दाहाउ से पूछताछ कि वह स्वयं दिव्यांग है तथा इस कारण से पुलिस द्वारा शक नहीं किया जाता है तथा वह गांजा को सीट में फोम के स्थान पर लगाकर बस व प्राईवेट टेक्सियों के माध्यम से जयपुर में गांजा ला रहा था । पूर्व में भी बंटी मालावत के लिये गांजा लाना स्वीकार किया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।