उत्तर प्रदेशलखनऊ

शारदा नहर में मिली दो नर और दो मादा डॉल्फिन मछलियां

बड्डूपुर-बाराबंकी (शिवानी सिंह): वन विभाग कुर्सी क्षेत्र के पोखन्नी रेगुलेटर के पास शारदा नहर में आठ दिन पूर्व दिखी डॉल्फिन मछलियां को रविवार को वन विभाग की व लखनऊ से बुलाई गई टीएसए की टीम ने कढ़ी मशक्कत के बाद जाल के सहारे पकड़ लिया जहां से घाघरा नदी में छोड़ने के लिए वन कर्मी ले गए हैं। निकाली गई चारों मछलियों में से दो नर व दो मादा डॉल्फिन बताई गई।

मालूम हो 17 मई को शारदा नहर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा डॉल्फिन मछलियों को देखा गया जिसके तहत कुर्सी क्षेत्र पोखन्नी रेगुलेटर शारदा नहर में डाल्फिन दिखने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई वहीं पर स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी सीनियर अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर वन विभाग की टीम ने मछलियों की सलामती के लिए पर दिन रात निगरानी की गई।

डॉल्फिन मछलियों को सही सलामत पकड़ने के लिए दिन रविवार को वन रेंजर देवा अनुज सक्सेना के नेतृत्व में लखनऊ से बुलाई गई टीएसए की टीम व वन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद नहर से एक एक कर चार डॉल्फिन मछलियों को जाल डालकर बाहर निकाला गया।

इस विषय पर बातचीत में वन रेंजर अनुज सक्सेना ने बताया कि नहर में पानी काफी कम हो गया था जिसके चलते मछलियों को निकालना उनके जीवन के हित के लिए नितांत आवश्यक हो गया था सुबह अधिकारियों व विभागीय डाक्टरों के देखरेख में नहर से चारों मछलियों पानी में ही रखा गया जिसमे मछलियों दो नर व दो मादा डॉल्फिनें मछलियां है जिन्हें घाघरा नदी में छोड़ने के लिए डाक्टरों व वन कर्मियों की समस्त टीम ने एक गाड़ी में रख कर घाघरा नदी में छोड़ने के लिए रवाना की गई है।

मौके पर मौजूद टीम में डीएफओएस के तिवारी, डाक्टर एनके सिंह, वन विभाग दरोगा मनोज यादव, केसी वर्मा, प्रशान्त सिंह, राजेश कुमार मिश्रा आदि लोग सम्मलित रहे।

Related Articles

Back to top button