टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सहयोगी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबलों ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

पुलिस ने कहा कि नैना भटपोरा गांव में हथियारों और गोला-बारूद की डिलीवरी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की एक टीम को विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर तैनात किया गया था। शक होने पर स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोका गया, इनके पास बैग भी था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आतंकी सहयोगियों की पहचान शौकत अहमद डिगू और उसके नाबालिग चचेरे भाई के रूप में हुई है।

पूछताछ पर शौकत अहमद ने खुलासा किया कि वह उसी गांव के जेल में बंद ओजीडब्ल्यू फिरदौस अहमद भट के संपर्क में था। उसके पास से बरामद हथियार और गोला-बारूद पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए था। पुलिस ने कहा, बरामदगी में 25 चाइनीज ग्रेनेड, एक पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल की 230 गोलियां, 10 एके मैगजीन और 300 एके की गोलियां शामिल हैं ।

Related Articles

Back to top button