स्पोर्ट्स

U-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाक, 4 फरवरी को होगा फैसला

चिर प्रतिद्वंद्वि भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में भिड़ने को तैयार है। मौका होगा दक्षिण में जारी अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल। सुपर लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ ही यह तय हो गया कि किन चार टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा।

कब होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर?
4 फरवरी को मौजूदा चैम्पियन भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सेमीफाइनल में टकराएंगे। भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम चार में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है। शुक्रवार को अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 189 रनों पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 53 गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर 190 रन लक्ष्य हासिल कर लिया।

6 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा जबकि अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल 9 फरवरी को होगा। सर्वाधिक चार बार की विजेता भारतीय टीम अबतक इस विश्व कप में अजेय रही है। पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन, दूसरे मुकाबले में जापान को 10 विकेट, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन तो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से धूल चटाते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। अब वह अपने पांचवें खिताब की ओर बढ़ रही है।

दूसरी ओर पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान जैसी टीमों को हराया। बांग्लादेश से उसका एक मुकाबला बेनजीता रहा था।

Related Articles

Back to top button