स्पोर्ट्स

एशिया कप यू-19 : भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

hrayदुबई (एजेंसी)। एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अंडर-19 एशिया कप के तहत दुबई के आईसीसी अकादमी स्टेडियम में भारतीय टीम ने गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने श्रीलंका से मिले 224 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। 224 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अंकुश बैंस पहले मेडेन ओवर में गेंद लग जाने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए थे  जिसके बाद अखिल हेरवाडकर (27) और कप्तान विजय जोल (22) ने सधे हुए अंदाज में भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया  लेकिन हेरवाडकर 51 रनों के कुल योग पर विकेट के पीछे लपक लिए गए। हेरवाडकर के जाने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर भारत के पांच विकेट और गिर गए। एक समय 159 रन पर छह विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी  तब रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे अंकुश बैंस मैदान में उतरे और 53 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। अंकुश ने सातवें विकेट के लिए कुलदीप यादव (नाबाद 22) के साथ 58 रनों की साझेदारी की। 49वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट होने से  पहले अंकुश ने चार चौका और एक छक्का लगाया। अंकुश प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अंकुश के अलावा रिकी भुई ने 37 रनों का योगदान दिया। भुई ने 58 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया  और श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज हसन दुमिंदू (6०) और कुशल मेंडिस (52) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 5० ओवरों में आठ विकेट पर 223 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और दीपक हुडा तथा सरफराज खान ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Related Articles

Back to top button