स्पोर्ट्स डेस्क : युगांडा के एक एथलीट टोक्यो ओलंपिक से लापता होने से हड़कंप मच गया है. गायब होने वाला एथलीट जूलियस सेकिटोलेको वेटलिफ्टर है. जापान की पुलिस इस एथलीट की तलाश में लगी है, बोला जा रहा है कि हर रोज होने वाले पीसीआर टेस्ट के लिए टाइम उनको होटल में नहीं पाया गया. ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होगा और ये टूर्नामेंट 8 अगस्त तक होगा.
सभी देशों के एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के जापान पहुंच रहे हैं. इजुमिसानो सिटी ने एक बयान में बोला कि युगांडा दल का एक मेंबर, जिसको सिटी ने होस्ट टाउन के रूप में प्राप्त किया था, वो मिसिंग है और उसका अभी तक पता नहीं चल सका है. इस एथलीट को खोजने की पूरी कोशिश हो रही है और हमने जानकारी पुलिस को दे दी है.
बोला जा रहा है कि सेकिटोलेको को अंतिम बार आधी रात के बाद साथी एथलीट ने होटल में देखा था. लेकिन, जब पीसीआर टेस्ट के लिए इस प्लेयर को दोपहर के टाइम नहीं पाया गया था. युगांडा टीम का दल जापान में पिछले महीने पहुंचा था और इजुमिसानो में गेम से पहले ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने जा रहा था. यहां पहुंचने के बाद टीम के एक कोच कोरोना पॉजिटिव हो गया और उसके बाद दल के बाकी मेंबर्स को सेल्फ आइसोलेशन में जाने को बोला गया. जापान में कोरोना के मामले तेजी से इजाफा हो रहा हैं.
#UPDATE Japanese authorities are searching for Ugandan weightlifter Julius Ssekitoleko, after he went missing just a week before the Tokyo Olympics, which have sparked public opposition over their coronavirus riskshttps://t.co/tO2upfUp5w pic.twitter.com/faeHQH57FW
— AFP News Agency (@AFP) July 16, 2021
ये भी पढ़े : ओलंपिक की शुरुआत से पहले निकले कोरोना के 1308 मामले
ये भी पढ़े : युगांडा ओलंपिक टीम का एक मेंबर कोरोना संक्रमित
ये भी पढ़े : 23 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक लेकिन टोक्यो में आपातकाल लागू