कोटद्वार : कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के जन्मदिवस के अवसर पर उज्जवला सामाजिक संस्था ने आज दिनांक 30 अक्टूबर को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस महादान में पुण्य के कार्य में सहयोग देने के लिए स्वयं सीएमओ प्रवीण कुमार ने रक्तदान किया। संस्था की अध्यक्षा रश्मि सिंह ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
सामूहिक रूप से रेनू कोटनाला ने अपने पति श्री कमलेश कोटनाला के साथ रक्तदान कर मिसाल पेश की। रक्तदान शिविर में विजय डोबरियाल, सौरभ कश्यप, करण गुसाईं, प्रियंका, रजनी नेगी, ज्योति नेगी, आशीष केष्टवाल, निशा जुयाल प्रीति कुलासरी, नीरज उपाध्याय आदि ने रक्तदान किया। उज्जवला सामाजिक संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि कमलेश कोटनाला का यह 100 वां रक्तदान है, कमलेश कोटनाला को इस रिकार्ड ब्लड डोनेशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
साथ ही रश्मि सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में ज्योति देवी व रजनी देवी दो बहनों ने एक साथ रक्तदान कर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है, दोनों बहनें इस नेक कार्य के लिए बधाई की पात्र है. महादान के इस कार्य में दलजीत सिंह, शशि केष्टवाल, लीला कर्णवाल, सरिता कोटनाला, रानी नेगी, संतोष रावत और अनीता उपाध्याय उपस्थित रहे। बेस हॉस्पिटल से सीएमएस डॉ. वागेश काला, डॉ. सुनील शर्मा और डॉ. सुप्रिया घिल्डियाल व अन्य मौजूद रहे।