अन्तर्राष्ट्रीय

UN में ब्रिटेन की स्थायी सदस्य ने कहा- कश्मीर मुद्दे पर अब नहीं होगी कोई बात

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी सदस्य और सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष कैरन पियर्स ने कहा कि नवंबर में होने वाली बैठक में कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में और भी बहुत से मुद्दे हैं। पियर्स ने शुक्रवार को मासिक अध्यक्षता का पदभार संभालने के बाद एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘नहीं हम कश्मीर पर कोई बातचीत नहीं करने वाले हैं।’ बता दें कि सुरक्षा परिषद् में 15 देश शामिल हैं। उनसे सीरिया के एक पत्रकार ने पूछा था कि क्या कश्मीर को लेकर कोई बैठक या बातचीत होने वाली है जिसपर उन्होंने यह जवाब दिया।

पियर्स ने कहा, ‘दुनिया में बहुत सारे मुद्दे हैं और हर महीने अध्यक्ष उनमें से कुछ को चुनता है। जो सुरक्षा परिषद् के कामकाज में पहले से तय नहीं होते हैं। हमने कश्मीर मुद्दे को इसलिए नहीं चुना है क्योंकि सुरक्षा परिषद् ने हाल ही में इसपर चर्चा की थी और हमें किसी भी अन्य सदस्य ने इसे लेकर बैठक निर्धारित करने के लिए नहीं कहा है।’

पाकिस्तान के बाद चीन ने कश्मीर मसले पर बैठक करने के लिए कहा था। सुरक्षा परिषद् ने अगस्त में भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के बाद इसपर चर्चा की थी। पाकिस्तान के बाद चीन ने इस मामले पर परामर्श करने के लिए कहा था। चीन ने इसे लेकर यूएन को एक पत्र लिखा था।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान से अनुरोध किया कि वे बातचीत के जरिए कश्मीर मामले को सुलझाएं और मानवाधिकार का पूरा सम्मान करें। जम्मू कश्मीर अब एक राज्य नहीं रहने पर महासचिव के बयान के बारे में पूछे जाने पर संयुक्त राष्ट्र के मुखिया के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान दोनों से अनुरोध किया है कि वे स्थिति को बातचीत से सुलझाएं और जैसा कि हमने स्पष्ट किया है और खास तौर पर मानवाधिकारों के लिए उच्चायुक्त के तौर पर साफ किया है कि कश्मीर की स्थिति का समाधान मानवाधिकार के पूर्ण सम्मान के साथ किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button