टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
अंडर-19 वन डे : तीसरे मैच में भारी पड़ा अफगानिस्तान, भारत को तीन विकेट से दी मात
लखनऊ। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मुकाबले जीतने वाली भारत की अंडर-19 को मंगलवार को तीसरे मुकाबले में तीन विकेट से पराजय झेलनी पड़ी. अटल इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत की अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 152 रन का स्कोर ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की हालत खस्ता रही लेकिन किसी तरह से उसने 46.2 ओवर में सात विकेट खोकर मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम कर लिया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत की सलामी जोड़ी दिव्यांश सक्सेना (24) व अर्जुन आजाद (12) ने पहले विकेट के लिए 18 रन ही जोड़े। इसके बाद तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये अर्जुन मूर्ति व कुमार कुशाग्र खाता तक नहीं खोल सके। इस समय टीम का स्कोर केवल 23 रन था। इसके बाद क्रुतिक कृष्णा भी जल्दी ही पावेलियन लौट गए। उन्होंने केवल नौ रन का योगदान दिया। इसके बाद विक्रांत भदौरिया (39) व कप्तान शुभांग हेगड़े (46) रन की पारी खेलकर टीम को किसी तरह से 150 के स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से आबिद मोहम्मदी ने चार व अब्दुल्लाह ने तीन विकेट चटकाये। इस तरह से भारत की टीम ने 49 ओवर में 152 रन का स्कोर ही बना सकी।
लक्ष्य पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और फरहान (11) रन का योगदान दे सके और उनको कार्तिक त्यागी ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद इमरान (34) व मोहम्मद इशाक (32) रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के नजदीक पहुंचा डाला। हालांकि बीच-बीच में भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके अफगानिस्तान की राह रोकी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और 46.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह से सीरीज में अब भी भारत 2-1 से आगे है। भारत की तरफ से कार्तिक ने तीन व शुभांग ने दो विकेट चटकाये। बता दें कि पहले दो मैच जीतने वाली टीम इंडिया में भारतीय जूनियर चयन समिति बदलाव करते हुए शुभांग हेगड़े को सौंपी है। अफगानिस्तान के खिलाफ अधिक युवाओं को मौका देने की कवायद के तहत पहले दो मैचों में कप्तानी करने वाले प्रियम गर्ग को टीम में जगह नहीं दी गई है।