टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

 अंडर-23 वनडे सीरीज : भारत की जीत में प्रियम का शतक, सीरीज भी जीती

लखनऊ। प्रियम गर्ग (नाबाद 111) के शानदार शतक की सहायता से भारत ने अंडर-23 वनडे सीरीज के चौथे मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अपने नाम भी कर ली. अटल इकाना स्टेडियम पर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाये. जवाब में टीम इंडिया ने 42.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया.   भारत से कप्तान प्रियम गर्ग ने 111 रन की नाबाद पारी के दौरान 12 चौके और एक जोरदार छक्का भी जड़ा. हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके तीन विकेट केवल 56 रन पर ही गिर गए लेकिन बाद में कप्तान प्रियम गर्ग ने टीम को मजबूती दी.
चौथे मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हराया   
यशस्वी भूपेंद्र जायसवाल ने 15, आर्यन जुयाल ने दो, समर्थ व्यास ने चार रन बनाये. बीआर शरथ (19) व शुभांग हेगड़े (21) रन की अहम पारी खेली. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान बल्लेबाजों को खासा झटका दिया और चोटी के तीन बल्लेबाज 23 रन के योग पर ही पवेलियन रवाना हो गए. महेदी (02),यासिर अली चौधरी (01) व मोहम्मद जाकिर हसन (00) ही बना सके. बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद सैफ हसन (27) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उनकी पारी का अंत शुभांग हेगडे ने पगबाधा करके किया. बांग्लादेश का उस समय स्कोर चार विकेट पर 55 रन था लेकिन फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला किया.
 मोहम्मद अरफुल हक (44) व मोहम्मद अल अमीन (40) ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी करके स्कोर को 111 तक पहुंचाया. इन दोनों के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज माहिदुल इस्लाम अंकोन ने 73 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से नाबाद 51 रन बनाये. माहिदुल इस्लाम अंकोन ने रोबीउल हक (29) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 75 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. भारत से अर्शदीप सिंह व आकाश सेठ ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये. शुभांग हेगड़े व यशस्वी जायसवाल को क्रमश: एक-एक विकेट मिला. सीरीज का पांचवां मैच शुक्रवार को होगा.

Related Articles

Back to top button