उत्तराखंड

डीएम सोनिका के निर्देशन में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत इन स्थानों से हटाया गया अतिक्रमण

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रिंस चौक-सहारनपुर रोड-लालपुल- आईएसबीटी, घंटाघर से चकराता रोड, एफआरआई-पंडितवाड़ी, आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम ने 38 चालान करते हुए रुपए 23400 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 05 चालान करते हुए, रुपए 1500 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 05 चालान करते हुए रुपए 11500 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।

Related Articles

Back to top button