टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली (एजेंसी): केंद्रीय गृहमंत्री ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने नई दिल्ली आवास पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया। अपने संदेश में अमित ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूं जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आज़ादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘आज हमें बहुत गर्व है कि जिस स्वतंत्र, सबल व समर्थ भारत का स्वप्न हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चरितार्थ कर रहें हैं। मोदी सरकार ने एक ओर गरीब व वंचित वर्ग को घर, बिजली, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं दी हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया है’।

शाह ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा, ‘आइये इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें’।

Related Articles

Back to top button