ब्रेकिंगमहाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना से 153 पुलिसकर्मियों की मौत
मुम्बई : वैश्विक महामारी कोविड-19 (Global pandemic Kovid-19) महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra police) के लिए निरंतर घातक सिद्ध हो रहा है और कोरोना वायरस (Corona Virus) अब तक 153 पुलिसकर्मियों की जान ले चुका है। महाराष्ट्र पुलिस के शनिवार को जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 151 नये मामले सामने आए और पांच की कोरोना ने जान ले ली।
कोरोना की चपेट में अब तक कुल 14 हजार 792 कर्मी आ चुके हैं। इनमें से 1574 अधिकारी और 13218 पुरुष सिपाही हैं। इस जानलेवा वायरस 153 पुलिसकर्मियों की जान ले चुका है। इसमें 15 अधिकारी और 138 पुरुषकर्मी हैं। महाराष्ट्र के 2772 पुलिसकर्मी कोरोना से वर्तमान में पीड़ित हैं जिसमें 358 अधिकारी और 2414 पुरुष सिपाही हैं। संक्रमण को 11867 पुलिसकर्मी मात दे चुके जिसमें 1201 अधिकारी और 10666 पुरुषकर्मी हैं।