केंद्रीय गृह मंत्री शाह का भोपाल आगमन महत्वपूर्ण और सौगात भरा होगा : मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के भोपाल प्रवास पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री शाह का यह दौरा मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और सौगात भरा होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह के भोपाल आगमन से पूर्व प्रसारित अपने संदेश में कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए प्रसन्नता का विषय है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 21 अगस्त की रात्रि भोपाल पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं इसे मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूँ कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह की अध्यक्षता में की जा रही है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक है। इसमें छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री भी भोपाल पधार रहे हैं। बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण, किसान-कल्याण, महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद विषयों की रोकथाम के लिए व्यापक विचार- विमर्श होगा, जिसका लाभ चारों राज्यों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मध्यप्रदेश के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री एक नई सौगात देने के लिए भोपाल आ रहे हैं। वे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के भोपाल केम्पस का भूमि पूजन करेंगे। मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने एनएफएसयू का केम्पस भोपाल में स्थापित करने का फैसला किया है। भोपाल के गांधी नगर में स्थापित इस केम्पस में हजारों विद्यार्थियों को पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। चार कोर्स प्रारंभ हो रहे हैं। केम्पस निर्माण के बाद 20 कोर्स और प्रारंभ किए जाएंगे। हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही प्रदेश के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, अभियोजक और न्यायाधीश इसमें फोरेंसिक साइंस की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह सहकारिता मंत्री भी हैं। सहकारिता के क्षेत्र में हम कैसे आगे बढ़ें इसके लिए भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पुलिस भाई- बहन प्रदेश की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं। उनको और परिजन को अच्छे आवास रहने को मिले, इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन ने प्रदेश में मकानों का निर्माण किया है। उनमें से कुछ का लोकार्पण और शिलान्यास केन्द्रीय गृह मंत्री के कर-कमलों से होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गृह और सहकारिता मंत्री का यह दौरा प्रदेश की प्रगति, विकास, जन-कल्याण और किसान-कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। एक और अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी है, जिसकी सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को दी है। उस पर भी वे अपने विचार व्यक्त करेंगे। प्रसन्नता है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को स्कूल और उच्च शिक्षा में अच्छे ढंग से लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह हमारा इस दिशा में मार्गदर्शन करेंगे और शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री शाह के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश सरकार को अपना रोडमेप बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का मध्यप्रदेश की पवित्र धरती पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूँ।