स्पोर्ट्स

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

स्पोर्ट्स डेस्क : यूनिवर्स बॉस नाम से फेमस क्रिस गेल अबु धाबी में आयोजित टी10 लीग में धमाल मचा रहे हैं और इस टूर्नामेंट का दीवानगी क्रिकेट फैन्स में देखने को मिल रही है. टूर्नामेंट में दिग्गज वेस्टइंडीज प्लेयर क्रिस गेल ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके लिये वो फेमस है.

अबु धाबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा वो सिर्फ छक्कों और चौकों से. गेल ने इसके बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने 22 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के से 84 रनों की पारी खेली.

क्रिस गेल ने इसके साथ ही में 12 गेंद पर दो बार अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की है. टी-20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने 2007 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 6 छक्के से 50 रन की पारी खेली. वैसे क्रिस गेल ने कई बार घातक पारी खेली. उन्होंने 411 टी20 मैचों में 146.72 की स्ट्राइक रेट से 13584 रन बनाये और 22 शतक और 85 अर्धशतक मारा है.

वो टी20 क्रिकेट में 1000 से अधिक छक्के मारने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा अरेबियंस ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट पर 97 रन बनाये. जवाब में क्रिस गेल की घातक पारी से अबु धाबी ने 5.3 ओवर में 100 रन बनाकर इस मैच में जीत दर्ज कर ली.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button