स्पोर्ट्स

हार कर भी दिल जीत ले गए सूर्यकुमार यादव, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल के स्पेशल क्लब में हुई एंट्री

नई दिल्ली : शुक्रवार रात भले ही मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा हो, मगर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी पारी के दम पर दिल जरूर जीता। सूर्या ने 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने आईपीएल 2023 में 600 रनों का आंकड़ा भी पार किया। सूर्या इस सीजन फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में 6ठें पायदान पर हैं।

सूर्या के बल्ले से इस सीजन 43.21 की औसत और 181.14 के लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 16 मैचों में 605 रन निकले। सूर्या इसी के साथ मुंबई इंडियंस के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। एमआई के लिए अभी तक एक सीजन में दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने 600 रन का आंकड़ा पार किया है। सूर्या से पहले ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर ने 2010 में किया था।

सूर्यकुमार यादव आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 600 से अधिक रन बनाए हो। पिछले 15 सीजन में कोई भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया था। वहीं ऑलओवर रिकॉर्ड की बात करें तो सूर्या आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने वाले पहले खिलाड़ी क्रिस गेल थे जिन्होंने 2011 में ऐसा किया था।

Related Articles

Back to top button