जैन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया
छतरपुर : बकस्वाहा थाना क्षेत्र के बम्होरी स्थित जैन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर से चांदी का छत्र सहित दान पेटी से करीब ५० हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गए। घटना के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। जिनको पकडऩे के लिए टीम गठित की गई है।
गुरुवार और शुक्रवार की रात बकस्वाहा थाना के पुलिस चौकी बम्हौरी अंतर्गत बम्हौरी के श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के मुख्य वेदी मंदिर के बाहर लगा ताला तोड़कर और कांच का गेट छतिग्रस्त कर चोर अंदर घुसे। उन्होंने मंदिर की तीन वेदियों में से मुख्य प्राचीन वेदी पर भगवान के ऊपर लगे चांदी के चंवर, छत्र और दीवाल में बने गुप्त भंडार व दान पेटी में से करीब एक लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
जैन समाज अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार के सुबह करीब 4.45 बजे मंदिर के बागवान माली ने आम रास्ता से लगे मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर आंगन में पहुंचा और मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला खोलने गया, तो मंदिर का टूटा ताला देखकर दंग रह गया। जिसने तुरंत ही पूर्व अध्यक्ष अशोक के घर पर जाकर बताया। जिसके बाद तब तुरंत ही 5.15 बजे फोन से पुलिस चौकी प्रभारी को सूचित किया गया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। वही दोपहर 12 बजे करीब एसडीओपी बड़ामलहरा राजाराम साहू भी मौके पर पहुंचे।
चोरी की घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस की कार्रवाई धीमी होने के चलते जांच में कोई अड़चन नहीं आए, इसके लिए मंदिर के अंदर कोई नहीं गया। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई धीमी गति से करने से दोपहर को भगवान की पूजा नहीं हो सकी। जिससे आक्रेशित क्षेत्रीय जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंदकर आक्रोश जताया और चौकी के बाहर बैठ गए।
यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिससे पुलिस द्वारा कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। जिसपर टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले एक ढाबा में खाना खाया और इसके बाद घटना को अंजाम दिया है।