उन्नाव : साेहरामऊ क्षेत्र में नकली पेट्रोल डीजल बनाए जाने का मामला सामने आया है। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त छापा मारकर एक युवक काे गिरफ्तार करके फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां पर अल्कोहल और केमिकल से नकली डीजल-पेट्रोल तैयार किया जा रहा था। पुलिस अब फरार मास्टर माइंड की तलाश कर रही है। आबकारी निरीक्षक हसनगंज अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सोहरामऊ क्षेत्र में अल्कोहल व केमिकल से डीजल-पेट्रोल बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। इस पर उन्होंने बुधवार देररात आबकारी टीम व सोहरामऊ पुलिस के साथ आशा खेड़ा के पास एक अहाते में दबिश दी।
यहां पर टीम को सात ड्रम अल्कोहल, दो ड्रम केमिकल, तीन पिपिया में केमिकल व पाइप आदि मिले। मौके से अंशु अवस्थी को पकड़ा गया। उसने बताया कि वह अमित सिंह निवासी बंथरा जिला लखनऊ के साथ मिलकर नकली डीजल-पेट्रोल बनाने का काम करता है। पुलिस ने अंशु और अमित सिंह पर धोखाधड़ी व आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की है। पुलिस मास्टर माइंड अमित सिंह की तलाश कर रही है।