उत्तर प्रदेशराज्य

योगी सरकार ने युवाओं को दी सौगात, 66 लाख युवाओं को बांटे जाएंगे टैबलेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में आज अहम फैसला हुआ है. यूपी चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए योगी सरकार ने युवाओं को टैबलेट देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. स्नातक, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल, नर्सिंग और अन्य शिक्षण संस्थानों के लाभार्थी युवाओं को सरकार मुफ्त में टैबलेट देगी. इस योजना के तहत 66 लाख 70 हजार 327 युवाओं को टैबलेट बांटे जाएंगे, जिस पर लगभग 3000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 25 बिंदुओं पर मुहर लगी है. सरकार ने कानपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने का फैसला लिया है. साथ ही प्रदेश में 23 बस स्टेशन पीपीपी मोड पर बनेंगे. 17 बस स्टेशन को लेकर ई-टेंडर प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. साथ ही 412 करोड़ की लागत से वाराणसी में सड़क का चौड़ीकरण होगा. भदोही में कालीन के मार्ट में 269.10 करोड़ की लागत से अपग्रेडेशन होगा.

Related Articles

Back to top button