उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

अजय कुमार लल्लू का योगी सरकार पर हमला, कहा-पिछड़ा, दलित विरोधी है सरकार

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को लाठी के दम पर हिरासत में लेने के मामले में प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। लल्लू ने यूपी सरकार पर पिछड़ों और दलितों के अधिकारों पर डाका डालने का आरोप लगाया है। अजय कुमार ने कहा कि यूपी सरकार आरक्षण जो संविधान का मूल अधिकार है, उसे लुप्त करने का काम कर रही है। कल पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी सीएम से मिलना चाहते थे, उन्हें लाठी डंडे के दम पर गिरफ्तार करके इको गार्डन छोड़ दिया।

लल्लू ने कहा- पिछड़ा विरोधी है, दलित विरोधी है सरकार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट को भी झुठलाने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है। सरकार की मंशा स्पष्ट है नौजवानों को भटकाना और उन्हें रोजगार न देना, ये सरकार रोजगार विरोधी है, पिछड़ा विरोधी है, दलित विरोधी है।

अधिकार की लड़ाई में हम नौजवानों के साथ हैं: लल्लू

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में OBCअभ्यर्थियों के 27 फीसदी आरक्षण को दरकिनार किया, क्योंकि वे जानते हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आरएसएस की विचारधारा का ताला लगाकर रीढ़विहीन पड़े है। उन्होंने कहा, अधिकार की लड़ाई में हम नौजवानों के साथ हैं। बता दें, 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बुधवार को एक बार फिर सड़क पर उतर आए। उन्होंने 5 कालिदास मार्ग का घेराव किया, जहां मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक का आवास है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार पदों की भर्ती में ओबीसी वर्ग को नियमानुसार 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया, बल्कि 4 फीसदी से भी कम आरक्षण मिला। इसी तरह एससी वर्ग को भी 21 फीसदी आरक्षण नहीं मिलने का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button