UP के नए मिनिस्टर्स कुछ इस तरह मना रहे दिवाली
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊः दिवाली के त्योहार के लिए सभी लोगों ने खास तैयारियां की होती हैं। कई लोग पूजा-पाठ और दीयों से घर को सजाने की तैयारी करते हैं व कई अतिशबाजियों की। आज हम आपको यूपी के हाल ही में बने मंत्री बने नेता किस तरह दिवाली को मना रहे हैं। जानकारी के अनुसार कृषि और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री बने राधे श्याम सिंह ने सोमवार को विभाग संभाला। राधे श्याम सिंह ने अपने अ़ॉफिस में पूजा और हवन कराया। उन्होंने बताया कि जब सीएम ने यह जिम्मेदारी सौंपी तो वह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच खुशी मनाने चले गए थे। उन्होंने बताया कि धनतेरस में शुभ समय देख कर ऑफिस ज्वाइन किया है।
पवन पांडेय के लिए दिवाली है खास
एक बार फिर से वन राज्यमंत्री बने पवन पांडेय आज बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बताया कि दिवाली हमेशा से ही खास होती है, लेकिन इस बार उनके लिए बहुत ही खास है। सोमवार को ऑफिस में आते ही पंडितों की एक टोली ने उन्हें लक्ष्मी और गणेश की पूजा करवाई।
राज्य मंत्री हेमराज वर्मा भी दिवाली में रखते हैं रूची
राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने बताया कि उन्होंने बुधवार को ही ऑफिस ज्वाइन किया था। उन्होंने बताया कि राजनीतिक जीवन में आने के बाद दिवाली सिर्फ मिलने-जुलने और मिठाइयों तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि अगर वह जिले से बाहर नहीं रहते तो दिवाली की पूजा घरवालों के साथ ही करते।
शादाब फातिमा बोलीं, घर की लक्ष्मी का करो सम्मान
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री शादाब फातिमा को महिला कल्याण मिला है। ऐसे में दिवाली के अवसर पर उन्होंने कहा कि दिवाली दीपों का पर्व है और लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हर घर में यदि लक्ष्मी का सम्मान हो जाए तो महिला असुरक्षित नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कोई नई योजना कि घोषणा की जाएगी।