उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
UP: घोषित हुआ ब्लॉक प्रमुख चुनाव का कार्यक्रम
सूबे में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव का एलान हो गया है। चुनाव 7 फरवरी को होगा। इसी दिन मतगणना के बाद देर शाम नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। पांच विकास खंडों को छोड़कर 816 में चुनाव होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।
इसके तहत 5 फरवरी को दिन में 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन किया जाएगा। इसी दिन तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
6 फरवरी को 11 बजे से तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं, जबकि सात फरवरी को दिन में 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा।
गौरतलब है कि सूबे में कुल 821 ब्लॉक हैं। लेकिन गौतमबुद्धनगर के चार ब्लॉक में अभी पंचायत चुनाव ही नहीं हुए हैं, जबकि गोंडा के एक ब्लॉक का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है।