करिअर

UP बोर्ड में नकल माफियाओं का होगा सफाया, क्लास में लगेंगे वॉयस रिकार्डर और लागू होगी धारा 144

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) 7 फरवरी से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी को और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च को खत्म होगी. पिछले साल नकल रोकने को लेकर कड़ी निगरानी के चलते छात्रों ने परीक्षा बीच में छोड़ दी थी. इस बार भी यूपी सरकार ने परीक्षा को लेकर काफी सख्ती बरती है. पिछले साल की तरह इस बार भी राज्य सरकार ने सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद असर साफ दिखाई दे रहा है.

UP बोर्ड में नकल माफियाओं का होगा सफाया, क्लास में लगेंगे वॉयस रिकार्डर और लागू होगी धारा 144बता दें, परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी 8,354 परीक्षा केंद्रों पर लगाया जाएगा. जहां सीसीटीवी कैमरों के साथ पहली बार सख्त निगरानी रखने के लिए वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं. बता दें, परीक्षा केंद्रों पर बैक और फ्रंट कैमरे के साथ वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए जाएंगे. पिछले साल परीक्षा का आयोजन 8549 केंद्रों पर किया गया था.

नकल माफियाओं का होगा सफाया,  लगेंगे वॉइस रिकॉर्डर

परीक्षा में नकल को पूरी तरह से रोकने के लिए  संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों की निगरानी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद ली जा रही है. वहीं बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार 58,06,922 (कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं) के छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

शनिवार को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए  आयोजित एक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम), स्कूलों के जिला निरीक्षक (डीआईओएस), प्रधानाचार्यों और केंद्र अधीक्षकों को चेतावनी दी कि वे सतर्क रहें. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा.  बता दें, कुल केंद्रों में से 1,314 को संवेदनशील और 448 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

“अगर परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी मिलती है. तो डीएम, डीआईओएस, प्रिंसिपल और संबंधित परीक्षा अधीक्षक को जिम्मेदार माना जाएगा. वहीं सभी केंद्रों के 100 मीटर क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की जाएगी. सभी संवेदनशील जिलों में, डीआईओएस केंद्रों के निरीक्षण के लिए पेट्रोलिंग टीम  (patrolling team) का निर्माण करेंगे. वॉयस रिकॉर्डर का परीक्षा केंद्र के अंदर फिट किया जाएगा.  वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, जो माध्यमिक और उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं, उन्होंने घोषणा की है कि परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल में घोषित किए जाएंगे.

इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के अनुसार एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि परीक्षा के लिए हम बिल्कुल तैयार है. नकल माफियाओं की हमें पहचान करनी होगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी.  परीक्षाओं के दौरान हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रहेगी. साथ ही हम स्थानीय पुलिस की मदद भी लेंगे.

Related Articles

Back to top button