करिअर

RRB Group D Result: नतीजे हुए जारी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) की ग्रुप-डी परीक्षा के नतीजे (RRB Group D Result) नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के नतीजे जारी होने के साथ ही करोडों उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया है. उम्मीदवार अपने मोबाइल से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आरआरबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 4 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे.

परीक्षा के नतीजे जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. हालांकि अभी कुछ जोन के रिजल्ट आने बाकी है. बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 3 बजे के बाद जारी कर दिए जाएंगे और बोर्ड ने तय समय पर नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने नतीजे जारी करते हुए पीडीएफ फाइल भी जारी की है, जहां से उम्मीदवार अपने रिजल्टा का पता कर सकते हैं. अब उम्मीदवार मोबाइल पर इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख लें.

– सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर वेब ब्राउजर खोलें.

– उसके बाद आरआरबी की रिजनल वेबसाइट पर जाएं, जिस जोन से आपने आवेदन किया है. जोन के अनुसार वेबसाइट की लिस्ट नीचे है.

– आरआरबी ग्रुप डी परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.

– एक नया पेज खुलेगा.

– मांगी गई जानकारी भर अपना रिजल्ट चेक कर लें.

बता दें कि RRB Group D Exam 2018 का आयोजन 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 तक किया गया था. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट या स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. कुल 16 अलग अलग पदों पर उम्मीदवारों का चयन होना है. साथ ही इसमें अलग- अलग रिजन के लिए भी पद बांटे गए हैं.

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है. रेलवे को पहली बार भारत में 1853 में बॉम्बे से ठाणे के लिए लाया गया था. वर्ष 1951 तक, रेलवे की विभिन्न प्रणालियों को एक इकाई के रूप में राष्ट्रीयकरण किया गया, जो भारतीय रेलवे बन गया.

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

Related Articles

Back to top button