UP : बिजली उपभोक्ताओं को सही और समय से दें बिल, ACS अवनीश अवस्थी ने दिया निर्देश
लखनऊ : एसीएस ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि बिजली उपभोक्ताओं को समय से और सही बिल दिया जाए। तय लक्ष्य के अनुरूप बिलिंग की जाए। साथ ही बिजली आपूर्ति के सापेक्ष ही राजस्व वसूली भी की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं कार्यों में शिथिलता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 31 जुलाई 2022 तक शत-प्रतिशत बिलिंग एवं राजस्व वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने गोरखपुर के मुख्य अभियंता एके सिंह, अलीगढ़, बांदा, औरैया, सहारनपुर तथा प्रयागराज के मुख्य अभियंता को बिलिंग की खराब स्थिति पर फटकार भी लगाई।
अवस्थी बुधवार को सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों एवं मुख्य अभियन्ताओं तथा बिलिंग एजेंसियों के कार्यकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कम बिलिंग करने व खराब परफॉर्मेंस पर पूर्वांचल की बिलिंग एजेंसी ‘क्वेस’ को नोटिस निर्गत करने के निर्देश एमडी पूर्वांचल को दिए। साथ ही पूर्वांचल की एजेंसी ‘क्वेस एवं स्टार्लिन’ के कार्यों में खराब परफारमेंस पर फटकार लगाई। उन्होंने 31 जुलाई तक लक्ष्य के अनुरूप बिलिंग न करने वाली एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विलिंग एजेंसी कार्यशैली में शीघ्र सुधार करें तथा कार्यों को गंभीरता से करे। इस मामले में एजेंसियों के जोनल हेड को भी सख्त संदेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं पर भी बिलिंग करने तथा राजस्व वसूली में समस्या आ रही हो तो संबंधित जिलाधिकारी से भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने गोरखपुर, औरैया में बिलिंग की खराब स्थिति पर जिलाधिकारियों को स्थिति में सुधार के लिए निर्देश दिए और गोरखपुर के मुख्य अभियंता एके सिंह, अलीगढ़, बांदा, औरैया, सहारनपुर तथा प्रयागराज के मुख्य अभियंता को बिलिंग की खराब स्थिति पर फटकार लगाई।