उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
यमुनानगर हाॅकी के आगे नहीं टिक सकी यूपी ब्लू
लखनऊ। फारवर्डो के उम्दा स्टिकवर्क की सहायता व डिफेंस से तालमेल भरे खेल से यमुनानगर हाॅकी ने केएल गर्ग-केडी सिंह बाबू आल इंडिया प्राइजमनी सब जूनियर बालक हाॅकी टूर्नामेंट में मेजबान यूपी ब्लू ग्रेस को 4-2 से मात देकर मेजबान की उम्मीदों को झटका दिया।
पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेले गए अन्य मैचों में रायल हाॅकी अकादमी ने साउदर्न हाॅकी अकादमी को 3-0 से, लक्ष्मी एमाक स्पोर्ट्स ने हाॅकी यूनिट तमिलनाडु को 2-0 से एवं हाॅकी राजस्थान ने फ्लिकर ब्रदर्स हाॅकी अकादमी को 5-4 से हराया।
आल इंडिया प्राइजमनी सब जूनियर बालक हाॅकी
पहले मैच में यमुना नगर हाॅकी ने तीसरे मिनट में ही मनीष के गोल से टीम को बढ़त दिलाई। जवाब में 11वें मिनट में यूपी ब्लू से सुजीत राजभर ने यूपी के लिए बराबरी का गोल दागा। यमुना नगर हाॅकी से इसके एक मिनट बाद हीं मीनष ने दूसरा गोल दागकर टीम को पहले क्वार्टर में 2-1 से बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों में कड़ी टक्कर हुई। इसमें यमुना नगर से निखिल सिंह ने 25वें व मनीष ने 41वें मिनट में गोल किया। यूपी ब्लू से कुणाल राजभर ने 37वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। अंत में यमुनानगर हाॅकी ने 4-2 से मैच जीत लिया।
रायल हाॅकी अकादमी, लक्ष्मी एमाक स्पोर्ट्स व हाॅकी राजस्थान जीते
दिन के पहले मैच में लक्ष्मी एमाक स्पोर्ट्स ने हाॅकी यूनिट तमिलनाडु को 2-0 से हराया। लक्षमी एमाक से अभिषेक ने 28वें व राहुल पी ने 45वें मिनट में गोल दागे। दूसरे मैच में राॅयल हाॅकी अकादमी ने साउदर्न हाॅकी अकादमी को 3-0 से हराया। राॅयल हाॅकी अकादमी से अर्शदीप सिंह ने 12वे व सैमुअल ने 24वें मिनट में फील्ड गोल दागे। टीम के लिए तीसरा गोल अंशदीप सिंह ने 57वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर से किया।
तीसरे मैच में हाॅकी राजस्थान ने फ्लिकर ब्रदर्स हाॅकी अकादमी को 5-4 से हराया। मैच का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। हाॅकी राजस्थान से कमलकांत (32वां, 46वां, 57वां मिनट) ने तीन गोल दागे। पंकज शर्मा (25वां) व रजा खान (53वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। फ्लिकर ब्रदर्स हाॅकी अकादमी से शुभदीप सिंह (21वां व 37वां मिनट) व मानव पाल (23वां, 39वां मिनट) ने दो-दो गोल किए। इससे पहले इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर्स रजनीश मिश्रा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
तीसरे मैच में हाॅकी राजस्थान ने फ्लिकर ब्रदर्स हाॅकी अकादमी को 5-4 से हराया। मैच का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। हाॅकी राजस्थान से कमलकांत (32वां, 46वां, 57वां मिनट) ने तीन गोल दागे। पंकज शर्मा (25वां) व रजा खान (53वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। फ्लिकर ब्रदर्स हाॅकी अकादमी से शुभदीप सिंह (21वां व 37वां मिनट) व मानव पाल (23वां, 39वां मिनट) ने दो-दो गोल किए। इससे पहले इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर्स रजनीश मिश्रा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.