उत्तर प्रदेशकरिअरराज्य

यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.69 लड़कियां पास हुई जबकि 85.25 फीसदी लड़के पास हुए। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 88.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

कानपुर नगर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे, जबकि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने 97.50 प्रतिशत के साथ दूसरा और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह, कन्नौज के अनिकेत शर्मा 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, कानपुर नगर की पलक अवस्थी 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें, प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 अंकों के साथ छठे, सीतापुर की एकता वर्मा 97 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें, राय बरेली के अथर्व श्रीवास्तव 97 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें, कानपुर नगर की नैंनी वर्मा नौवें और वहीं की प्रांशी द्विवेदी दसवें पायदान पर रहीं।

10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब शाम 4 बजे यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी किये जाएंगे। यूपी बोर्ड के परीक्षा के परिणाम जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में दी जा रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर पूरे परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।

इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन परीक्षा में इनमें से 47,75,749 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 25,25,007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 22,50,742 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे।

Related Articles

Back to top button