उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्यलखनऊ

सिंगल पॉइंट बिजली कनेक्शन को मल्टी पॉइंट में बदलने का काम करें पूरा : ऊर्जा मंत्री

लखनऊ : ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि सिंगल पॉइंट बिजली कनेक्शन वाली सोसायटीज में उपभोक्ताओं को मल्टी पॉइंट कनेक्शन देने का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। उपभोक्ता राहत के लिए 15 जनवरी से यह कार्य तेजी से किया जाएगा।

15 जनवरी से शुरू कर मई तक पूरा करें सेपरेशन कार्य

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत 283 सोसायटीज को सिंगल पॉइंट कनेक्शन दिया जा रहा है। इसमें 11 सोसायटीज में कार्य पूरा हो चुका है। इन सोसायटीज में डीजी सेट नहीं थे या डीजी सेट और ग्रिड की लाइन अलग थी। अन्य सोसायटीज में ऐसा न होने से टेक्निकल समस्या है, इसे दूर करने के लिये पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम 15 जनवरी से कार्य शुरू करने जा रहा है जो मई 2021 तक पूरा करने के निर्देश हैं।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नोएडा, ग़ाज़ियाबाद सहित कई शहरों की हाइराइज सोसायटी से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि बिल्डर्स निर्धारित स्लैब से कहीं अधिक बिजली का बिल वसूलते हैं। इसके लिये बिल्डर्स उन दी जा रही सुविधाओं का हवाला देते हैं, जो उपभोक्ता के अधिकार हैं।

उत्तर प्रदेश में अब पर्याप्त बिजली है : ऊर्जा मंत्री

उत्तर प्रदेश में अब पर्याप्त बिजली है, शेड्यूल के अनुसार पूरे प्रदेश में बिजली दी जा रही है। इसलिये उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये सोसायटीज में सिंगल पॉइंट कनेक्शन को मल्टी पॉइंट कनेक्शन यानी उपभोक्ताओं को सेपरेट कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वो विभाग द्वारा निर्धारित दर पर ही बिल भरें।

यह भी पढ़े:- इलाहाबाद हाईकोर्ट कर्मचारी अधिकारी संघ का चुनाव 23 जनवरी को – Dastak Times 

बिजली विभाग से सिंगल पॉइंट कनेक्शन लेकर उपभोक्ताओं को महंगी बिजली देने वाले बिल्डर्स के खिलाफ उपभोक्ताओं की शिकायतों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया और तकनीकी अड़चनों को दूर कर निर्बाध और विभागीय दर पर बिजली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

उपभोक्ताओं का वन टाइम खर्च

5 किलोवाट कनेक्शन के लिये कुल 20,220 रुपये (प्रोसेसिंग फीस 100 रुपये, फिक्स्ड चार्ज- 2036 रुपये, मीटर कॉस्ट- 15,000 रुपये, जीएसटी- 18 प्रतिशत।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button