उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

यूपी विधानमंडल मॉनसून सत्र कल से, सरकार पर बरसने के लिए विपक्ष ने कसी कमर

लखनऊ, 16 अगस्त 2021, दस्तक टाइम्स : उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का मॉनसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। इस बार विधानसभा सत्र सिर्फ एक सप्ताह ही चलेगा। जिसमें तीन दिन ही विधानसभा में चर्चाओं की गूंज रहेगी। विपक्ष ने योगी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे, कोरोना आदि कई मुद्दों पर विपक्ष ने तमाम तीर अपने तरकश में साध कर रख लिए हैं। विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए सरकार ने कमर कस रखी है।

सत्र सुचारू रूप से चले इसलिए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमंस सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित भाजपा, कांग्रेस, सपा व सुहेलदेव पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए। योगी सरकार 18 अगस्त को चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। पहले अनुपूरक बजट 20 अगस्त को पेश होना था पर मोहर्रम का अवकाश होने से तारीख में कुछ फेरबदल करनी पड़ी। मानसून सत्र के पहले दिन निधन के निर्देश होंगे। 18 अगस्त को प्रथम चरण में औपचारिक कार्य के बाद प्रस्ताव तथा अध्यादेश व अधिसूचना को पटल पर रखा जाएगा। दोपहर 12:30 बजे के बाद से वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुपूरक मांगों का प्रस्तुतीकरण होगा। 19 अगस्त को बैठक नहीं होगी, जबकि शुक्रवार 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश है। शनिवार तथा रविवार को अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी। 23 अगस्त, सोमवार को सदन में विधायी कार्य होंगे।

24 अगस्त को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा के बाद मांग पर विचार होगा। इसी दौरान मतदान तथा सदन की अनुज्ञा पर विचार होगा। इसके बाद विधायी कार्य होंगे और सदन स्थगित किया जाएगा। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सत्र के आयोजन में सभी पक्ष-विपक्ष के विधायकों को गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। इस दौरान दोनों सदनों के सदस्यों को इस बात की छूट दी गई है कि वह वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल हो सकें। अधिकारियों के मुताबिक जो भी विधायक विधानसभा में फिजिकली नहीं आना चाहते उन्हें गूगल मीट का लिंक भेजा जाएगा। हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें सदन से पहले इसकी इजाजत लेनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button