नेशनल जूडो में यूपी ओवरआल उपविजेता, कैडेट बालक वर्ग में जीती विजेता ट्राफी
लखनऊ । यूपी के जूडोकाओं ने इम्फाल (मणिपुर) में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सब जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, 4 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीतते हुए उपविजेता ट्राॅफी जीती। यूपी ने बालक कैडेट बालक वर्ग में विजेता ट्राॅफी पर कब्जा किया। इसमें सब जूनियर वर्ग में मुरादाबाद के आयुष कुमार सिंह ने 45 किग्रा. से कम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। मुजफ्फरनगर के कार्तिक ने 35 किग्रा. से कम भारवर्ग में रजत पदक जीता। वाराणसी के आकाश यादव ने 60 किग्रा. से कम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता।
वापसी पर पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित
कैडेट वर्ग में मथुरा के सोहन सिंह ने 55 किग्रा. से कम भारवर्ग व बुलंदशहर के मुकुल सिंह ने 73 किग्रा. से कम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते। मुरादाबाद के राजीव कुमार सिंह ने 60 किग्रा. से कम भारवर्ग, कानपुर के अरमान सिददीकी ने 90 किग्रा. से कम भारवर्ग एवं मुरादाबाद के रोहन विश्नोई ने 90 किग्रा. से अधिक भारवर्ग में रजत पदक जीते।
प्रदेष के जूडोकाओं की शानदार जीत के बाद वापसी पर यूपी जूडो एसोसिएशन की ओर से विंटर किट देकर और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन महेश कुमार गुप्ता ने उन्हें पूरी मदद करने का आष्वासन दिया और प्रदेश में जूडो खेल में और सुविधायें दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मुकेश कुमार मेश्राम (मंडलायुक्त, लखनऊ), सुधीर हलवासिया (अध्यक्ष, यूपी जूडो एसोसिएशन), मुनव्वर अंजार (सीईओ, यूपी जूडो एसोसिएशन), उमेश कुमार सिंह व राजेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयषा मुनव्वर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।