यूपी को 700 नए एटीएम और 700 बैंक शाखाओं की सौगात, बैंकिंग सुविधाओं के साथ मिलेंगी नौकरियां
लखनऊ: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 700 नए बैंक एटीएम की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही राज्य में 700 नई बैंक शाखाएं खोली जाएंगी। यह सभी शाखाएं अगले साल 31 मार्च तक खोलनी हैं। इससे जनता को बैंकिंग सुविधाएं मिलने में आसानी होगी। राज्य की आर्थिक गतिविधियों में तेजी तेजी आएगी। रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।
सोमवार को केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री भागवत किशनराव कराडे ने प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मुलाकात के दौरान इस निर्णय की जानकारी दी। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश में नई बैंक शाखाओं एवं एटीएम मशीनों के लगाए जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा प्रदेश में नई ब्रांच और एटीएम के खुलने से बैंकिंग सिस्टम सुदृढ़ होने के साथ जहां आर्थिक गतिविधियों में विस्तार होगा वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
असल में हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से बैंक शाखाएं व एटीम खोलने की मांग रखी थी। सूत्रों के मुताबिक स्टेट बैंक आफ इंडिया , पंजाब नेशनल बैंक व बैंक आफ बड़ौदा 75-75 शाखाएं खोलेंगे। इंडियन बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र व अन्य 50 -50 शाखाएं खोलेंगे। इससे पहले राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक में संस्थागत वित्त विभाग के महानिदेशक शिव सिंह यादव ने राज्य सरकार की ओर से नई बैंक शाखाएं व एटीएम खोलने की मांग रखी और बैंक मित्रों की संख्या बढ़ाने की जरूरत बताई। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराडे ने यूपी की इन मांगों पर सहमति दे दी। बैंक सखियों को वित्तीय साक्षरता में प्रशिक्षित करने के लिए नए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने को मंजूरी दे दी गई।