झमाझम बारिश से सराबोर होंगे यूपी के ज्यादातर जिले, मौसम विभाग का अलर्ट
लखनऊ: यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश के ज्यादा आसार हैं. साथ ही बिहार की सीमा से सटे जिलों और ब्रज क्षेत्र के जिलों में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
इन जिलों में बारिश की ज्यादा संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, फर्रूखाबाद, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर, देहात, जिलों में बारिश की संभावना है. साथ ही अमरोहा, मुरादाबाद और बरेली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, बागपत में भी बारिश की संभावना बनी हुई. यहां बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले तीन-चार दिन तक बारिश या तेज हवाओं के चलने के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. बता दें कि बुधवार को प्रदेश के किसी भी जिले में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं पहुंचा. ऐसी ही स्थिति पूरे प्रदेश में अलगे तीन-चार दिनों तक बनी रहने का अनुमान है. हालांकि वातावरण में नमी के कारण हल्की धूप के भी निकलने से उमस बढ़ जायेगी.