उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

UP के सांसदों पर भारी पड़े योगी आदित्यनाथ, AIMS की घोषणा

Photo_1869_010116061406एजेंसी/ सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन सांसदों पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक सांसद महंत आदित्य नाथ भारी पड़ गए। प्रधानमंत्री से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसद सहारनपुर में हुई जनसभा में कोई घोषणा नहीं करा पाए पर आगामी 22 जुलाई को गोरखपुर के सांसद गोरखपुर में एम्स और फर्टीलाइजर की आधारशीला प्रधानमंत्री से रखवाएंगे। 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक 9 माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहारनपुर की धरती से गत 26 मई को विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को काफी उत्सुकता भी थी कि विरान हो रहे सहारनपुर मंडल को प्रधानमंत्री कोई खास सौगात देंगे जिसके बल पर विधानसभा चुनाव की वैतरणी पार की जाएगी। किन्तु प्रधानमंत्री ने सहारनपुर में सिर्फ भाषण की घुटी पिलाकर यहां के लोगों को मायूस कर दिया। प्रधानमंत्री के इस कार्य से विरोधियों को बोलने का मौका भी मिल गया। प्रधानमंत्री से मायूस हुए भाजपा नेता अब हिन्दू पलायन का मुद्दा उठाकर अपनी इज्जत बचाने में लगे हैं।

वहीं दूसरी ओर गोरखपुर से भाजपा सांसद ने मंत्री की दौड़ से किनारा कर प्रधानमंत्री से एम्स निर्माण और वर्ष 1980 से बंद पड़े खाद कारखाने (फर्टीलाइजर) के जिर्णोद्धार की मांग प्रधानमंत्री से मनवा ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 जुलाई को गोरखपुर की धरती पर कदम रखेंगे और फर्टीलाइजर परिसर में एक सभा को संबोधित करने से पूर्व दोनों की आधारशीला रखेंगे। इस संदर्भ में महंत आदित्य नाथ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एम्स और फर्टीलाइजर जरूरी था। इसकी मांग काफी दिनों से थी पर कांग्रेस सरकार नहीं सुनी।

Related Articles

Back to top button