उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

यूपी की 30 सदस्यीय वोवीनाम मार्शल आर्ट टीम गुवाहाटी के लिए रवाना

लखनऊ। वोवीनाम मार्शल आर्ट की गुवाहाटी (आसाम) में एक सेे पांच जुलाई तक होने वाली आठवीं राष्ट्रीय वोवीनाम चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की 30 सदस्यीय टीम शनिवार को लखनऊ से रवाना हो गई। एसोसियशन के महासचिव प्रवीन गर्ग के अनुसार पांच दिवसीय प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर सभी वर्गाे के बालक व बालिकाओं के 52 भार वर्गो व 22 परफॉरमेन्स वर्गो में होगी। प्रतियोगिता में 24 राज्यों के लगभग प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। वहीं प्रतियोगिता से पहले राष्ट्रीय तकनीकी कार्यशाला भी होगी जिसमे उत्तीर्ण रेफरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका निभायेंगे।
आठवीं राष्ट्रीय वोवीनाम चैम्पियनशिप एक सेे पांच जुलाई तक
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स कम्बोडिया मे दिसम्बर माह मे होने वाली छठवीं वर्ल्ड वोवीनाम चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के लिए चयनित 30 सदस्यीय यूपी टीम (18 बालक, 9 बालिकाएं) के कोच प्रमोद तिवारी जबकि हर्षित अग्रवाल और आयुष मिश्रा टीम मैनेजर बनाए गए हैं।
चयनित यूपी टीम इस प्रकार हैंः-
बालिका वर्गः-महक शमा, यष्टि वमा, रागिनी गौतम, अक्ष्या वर्मा, खुशबू साहू, मानसी जयसवाल, राजवी सिंह, अनन्या रस्तोगी, सर्मिष्ठा मिश्रा।
बालक वर्ग:- सुमित नामदेव, खुश श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, इशान अग्रवाल, कासिफ रिज़वी, अभ्यांश निगम, अखिल कार्तिकेय, कमलेश, वैभव यादव, रविन्दर, अक्षत बाजपेयी, गुलशन राज, कुशाग्र मिश्रा, ऋषभ, अंकुश गुप्ता, ज्ञानेष दूबे, सुशील।

Related Articles

Back to top button